The Empty Boat

Author
Chuang Tzu
69 words, 9K views, 18 comments

Image of the Weekखाली नाव
-- चुआंग त्ज़ु के द्वारा



जो मनुष्यों पर शासन करता है वह भ्रम में रहता है;
जिस पर मनुष्यों का शासन होता है वह दुःख में रहता है।
ताओ इसलिए चाहता था
न ही दूसरों को प्रभावित करना
न ही उनसे प्रभावित होना।
भ्रम से दूर होने का
और दुःख से मुक्त होने का उपाय
ताओ के साथ रहना है
महान शून्य की भूमि में।

अगर कोई आदमी नदी पार कर रहा है
और एक खाली नाव उसकी नाव से टकरा जाती है,
भले ही वह एक बुरे स्वभाव वाला व्यक्ति हो
वह ज्यादा क्रोधित नहीं होगा।
परन्तु यदि वह उस नाव में किसी मनुष्य को देखेगा,
वह उस पर चिल्लाकर दूर रहने को कहेगा।
यदि चिल्लाना न सुना जाए, तो वह फिर चिल्लाएगा,
और फिर से, और साथ ही कोसना भी शुरू कर देगा।
और यह सब इसलिए क्योंकि नाव में कोई है।
और अगर नाव खाली होती
वह न चिल्ला रहा होता, न क्रोधित हो रहा होता।
संसार रूपी नदी को पार करने में
यदि आप भी अपनी नाव खाली कर सकते हैं
कोई आपका विरोध नहीं करेगा,
कोई भी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं करेगा।

सीधा पेड़ सबसे पहले काटा जाता है,
साफ पानी का झरना सबसे पहले सूख जाता है।
यदि आप अपनी बुद्धि को सुधारना चाहते हैं
अज्ञानी को शर्मसार करने के लिए,
अपने चरित्र को विकसित करना चाहते हैं
दूसरों से अच्छा दिखने के लिए;
तो आपके चारों ओर एक रोशनी चमकेगी
मानो आपने सूर्य और चंद्रमा को निगल लिया हो:
आप विपत्ति से नहीं बचेंगे।

एक बुद्धिमान व्यक्ति ने कहा है:
"वह जो स्वयं से संतुष्ट है
उसने बेकार का काम किया है।
उपलब्धि असफलता की शुरुआत है,
प्रसिद्धि अपमान की शुरुआत है।"

वह जो स्वयं को सिद्धि से मुक्त कर सके
और प्रसिद्धि से बचे और खो जाए
लोगों की भीड़ के बीच।
वह ताओ की तरह बहेगा, अदृश्य,
वह जीवन की तरह ही चलता रहेगा
बिना नाम और बिना घर के।
वह सरल है, बिना किसी भेदभाव के।
सभी दिखावे में वह मूर्ख है।
उसके कदम कोई निशान नहीं छोड़ते। उसके पास कोई शक्ति नहीं है।
उसे कुछ हासिल नहीं होता, उसकी कोई प्रतिष्ठा नहीं होती।
चूँकि वह किसी को आँकता नहीं है
कोई उसे नहीं आँकता।
ऐसा है उत्तम मनुष्य:
उसकी नाव खाली है।
=============================================

मनन के लिए कुछ प्रश्न: अपनी खुद की नाव खाली करने का आपके लिए क्या मतलब है? क्या आप कोई निजी कहानी साझा कर सकते हैं जब आपने बिना किसी भेदभाव के सरल बने रहने की बुद्धिमत्ता देखी हो? आपको दूसरों की आलोचना से बचने में किस चीज़ से मदद मिलती है?
 

Excerpted from Thomas Merton's translation, The Way of Chuang Tzu.


Add Your Reflection

18 Past Reflections