Sound Of The Genuine

Author
Howard Thurman
17 words, 16K views, 24 comments

Image of the Weekवास्तविकता की ध्वनि
- हॉवर्ड थरमन के द्वारा


प्रत्येक व्यक्ति में कुछ ऐसा है जो वास्तविकता की ध्वनि की प्रतीक्षा करता है और उसे सुनता है... आपके अंदर भी कुछ ऐसा है जो आपके भीतर की वास्तविकता की ध्वनि की प्रतीक्षा करता है और उसे सुनता है। आपके जैसा कोई भी कभी पैदा नहीं हुआ है और आपके जैसा कोई फिर कभी पैदा नहीं होगा - केवल आप ही हैं।

यदि आप इसे सुन नहीं सकते, तो आपको कभी भी वह चीज़ नहीं मिलेगी जिसकी आप तलाश कर रहे हैं और यदि आप इसे सुनते हैं और फिर इसका पालन नहीं करते हैं, तो इससे अच्छा था कि आप कभी पैदा ही नहीं हुए होते। आप ही एकमात्र आप हैं जो कभी जीवित रहे हैं; आपका मुहावरा सभी अस्तित्वों में अपनी तरह का एकमात्र मुहावरा है, और यदि आप अपने अंदर की वास्तविकता की ध्वनि नहीं सुन सकते हैं, तो आप अपना सारा जीवन कठपुतली की तरह उन तारों के सिरों पर बिताएंगे जिन्हें कोईऔर खींचता है।

वास्तविकता की ध्वनि आपके माध्यम से प्रवाहित हो रही है। जब आप अपने अंदर की वास्तविकता की आवाज़ नहीं सुन पाते हैं, तो उन सभी अनावश्यक शोरों से भी बचें जो आपके सपनों और आपकी महत्वाकांक्षाओं का भी हिस्सा हैं। वास्तविकता की ध्वनि ही एकमात्र सच्चा मार्गदर्शक है जो आपके पास होगा और यदि आपके पास वह नहीं है तो आपके पास कुछ भी नहीं है... अपने अंदर वास्तविकता की ध्वनि सुनने का अनुशासन विकसित करें।

================================================

मनन के लिए कुछ प्रश्न: वास्तविकता की ध्वनि का आपके लिए क्या अर्थ है? क्या आप कोई निजी कहानी साझा कर सकते हैं जब आपने वास्तविकता की ध्वनि सुनी और उसका अनुसरण किया? आपकी आंतरिक आवाज़ और आपके अहंकार की आवाज़ के बीच अंतर करने में आपको किस चीज़ से मदद मिलती है?
 

Howard Thurman was a social pioneer, compassionate mystic and mentor to Martin Luther King Jr. (who introduced him to Gandhi). Excerpt above from Baccalaureate address at Spelman College in 1980.


Add Your Reflection

24 Past Reflections