Is the Universe Friendly?

Author
Albert Einstein
23 words, 321K views, 90 comments

Image of the Week"क्या यह ब्रह्माण्ड एक अनुकूल जगह है ", द्वारा अल्बर्ट आइन स्टाइन

"मुझे लगता है कि मानवता के सामने सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि 'क्या ब्रह्मांड एक अनुकूल जगह है?' यह पहला और सबसे बुनियादी सवाल है जिसका जवाब सभी लोगों को खुद ही देना चाहिए।

"क्योंकि अगर हम तय करते हैं कि ब्रह्मांड एक विपरीत जगह है, तो हम अपनी तकनीक, अपनी वैज्ञानिक खोजों और अपने प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करके सुरक्षा और शक्ति प्राप्त करेंगे, ताकि शत्रुता को दूर रखने के लिए बड़ी दीवारें बनाई जा सकें और उन सभी चीज़ों को नष्ट करने के लिए बड़े हथियार बनाए जा सकें जो विपरीत हैं और मेरा मानना ​​है कि हम एक ऐसी जगह पर पहुँच रहे हैं जहाँ तकनीक इतनी शक्तिशाली है कि हम इस प्रक्रिया में खुद को पूरी तरह से अलग-थलग कर सकते हैं या नष्ट कर सकते हैं।

"अगर हम तय करते हैं कि ब्रह्मांड न तो अनुकूल है और न ही विपरीत और यह कि ईश्वर अनिवार्य रूप से 'ब्रह्मांड के साथ पासा खेल रहा है', तो हम बस पासे के कोई टॉस के शिकार हैं और हमारे जीवन का कोई वास्तविक उद्देश्य या अर्थ नहीं है।

"लेकिन अगर हम तय करते हैं कि ब्रह्मांड एक अनुकूल जगह है, तो हम अपनी तकनीक, अपनी वैज्ञानिक खोजों और अपने प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करके उस ब्रह्मांड को समझने के लिए उपकरण और मॉडल बनाएंगे। क्योंकि शक्ति और सुरक्षा इसके कामकाज और इसके उद्देश्यों को समझने से आएगी।"

"भगवान ब्रह्मांड के साथ पासा नहीं खेलते,"



Add Your Reflection

90 Past Reflections