The Softening

Author
Richard Rudd
22 words, 3K views, 17 comments

Image of the Weekकोमलता का एहसास द्वारा रिचर्ड रड

कोमलता ही सभी अध्यात्मिक साधनाओं के सबसे बड़े रहस्यों में एक है|

हम जब भी कोमलता अपना लेते हैं, तो पानी की तरह बन जाते हैं|

हम जीवन को अपने पास आने देते हैं| हम जीवन के प्रवाह में भरोसा करते हैं, और हम अपने जीवन को उसके चयन किये हुए रास्ते में चलाने की अनुमति दे देते हैं|

यह ही सच्ची शक्ति है क्योंकि यह प्रेम की उपज है , और प्रेम इस ब्रह्माण्ड में सबसे कोमल वस्तु है , और कोमल होते हुए भी प्रेम सबसे अधिक शक्तिशाली है |

जब भी अपने आप के प्रति कोमलता का रुख अपना लेते हैं , औरों के प्रति कोमलता का रुख अपना लेते हैं , जीवन के प्रति कोमलता का रुख अपना लेते हैं , तो आपके अपने आप में स्थित एक स्वाभाविक प्रज्ञा बाहर निकल के आती है|

आपका शरीर कोमल हो जाता है, आपके विचार कोमल हो जाते हैं और आपका ह्रदय कोमल हो जाता है |

इस कोमलता के मध्य से आपको स्पष्टता एवं मकसद मिल जाता है , बिना किसी भी चीज़ की जबरदस्ती करने की आवश्यता के |

आपके जीवन का एक सहज विकास होने लग जाता है , एक निरंतर चलते द्वन्द के बजाये |

मनन के लिए बीज प्रश्न : आप के लिए कोमलता का मायने क्या है ? क्या आप एक ऐसे समय की निजी कहानी साझा कर सकते हैं , जब आप अपने अन्दर में व्याप्त स्वाभाविक प्रज्ञा को बाहर भेज पाए थे? आपको अपने निरंतर चलते द्वन्द के बजाये ,अपना सहज विकास करने में किस चीज़ से मदद मिलती है ?
 

Richard Rudd is a teacher, mystic and poet.


Add Your Reflection

17 Past Reflections