मेरे 70वें जन्मदिन पर सीख
केविन केली
आज मेरा जन्मदिन है। मैं 70 साल का हो गया हूं। मैंने अब तक कुछ बातें सीखी हैं जो दूसरों के लिए लाभदायक हो सकती हैं। पिछले कुछ वर्षों से, मैंने हर साल कुछ बिन माँगी सलाह दी है और मैं हैरान हूँ कि इस साल भी मेरे पास कहने के लिए और बहुत कुछ है। तो यह आप सभी के लिए मेरे जन्मदिन का उपहार है: बुद्धिमानी की कुछ बातें जो कि काश मुझे तब पता होती जब मैं युवा था।
•लगभग 99% समय, सही समय होता है अभी !
• कोई भी आपकी संपत्ति से उतना प्रभावित नहीं है, जितने आप स्वयं हैं।
• कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति के लिए काम न करें जो आप खुद बनना नहीं चाहते।
• 12 ऐसे लोगों से सम्बंध बड़ाएँ जो आपसे प्यार करते हैं, क्योंकि वे 12 हज़ार लोगों से सम्बंध से भी ज़्यादा मूल्यवान है।
• बार बार एक ही गलती न करें ; नई गलतियाँ करने की कोशिश करें।
• "लेकिन" शब्द से पहले आप जो कुछ भी कहते हैं वह मायने नहीं रखता।
• जब आप दूसरों को क्षमा करते हैं, तो हो सकता है कि उन्हें पता भी न चले, लेकिन आप के अपने घाव भर जाएँगे। क्षमा कोई ऐसी चीज नहीं है जो हम दूसरों के लिए करते हैं; यह हमारे अपने लिए एक सौग़ात है।
• जब भी दो पक्षों के बीच कोई तर्क-वितर्क हो, तो तीसरा पक्ष खोजें।
• सर्वश्रेष्ठ परिश्रम नीति के निर्माण में एक अच्छी विश्राम नीति होना आवश्यक है।
• जब आप नेतृत्व करते हैं, तो आपका असली काम ज़्यादा से ज़्यादा व्यक्तियों को अग्र नायक बनाना है, न कि ज़्यादा व्यक्तियों को अनुयायी बनाना।
• आलोचना व्यक्तिगत तौर पर करें, प्रशंसा सार्वजनिक रूप से करें।
• उत्पादकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना, अक्सर मन को बहलाने का एक तरीक़ा होता है। अपने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करनेके बेहतर तरीकों का लक्ष्य न रखें, बल्कि उन बेहतर कार्यों का लक्ष्य रखें जिन्हें आप कभी भी बंद नहीं करना चाहते।
• एक जागरूक व्यक्ति के रूप में आपका विकास उन असुविधाजनक वार्तालापों की संख्या पर निर्भर करता है जिन्हें आप करने के लिए इच्छुक हैं।
• ऐसे आत्मविश्वास से अपनी बात कहें जैसे कि आप सही हैं, लेकिन ध्यानपूर्वक सुनें जैसे कि आप गलत हैं।
• तीन बातें आपमें होनी चाहिएँ : काम होने तक उस चीज को न छोड़ने का गुण , काम न करने वाली चीज को छोड़ने का गुण और इन दोनों के बीच फ़र्क़ तय करने में आपको अन्य लोगों से मदद मिलेगी ऐसा भरोसा ।
• बुरे व्यवहार की सजा देने की अपेक्षा , विशेष रूप से बच्चों और जानवरों में, अच्छे व्यवहार को बढ़ावा देने से आप को 10 गुना बेहतर परिणाम प्राप्त होगा।
• जिनकी आप आदर पूर्वक प्रशंसा करते हैं ऐसे किसी भी व्यक्ति से पूछें , उनका भाग्य परिवर्तन तब हुआ जब वो अपने मुख्य लक्ष्य से भटक कर किसी और राह में चले गए, इसलिए भटकने को गले लगाओ।जीवन किसी के लिए सीधी रेखा नहीं है।
• तूफान के गुजरने का इंतजार न करें; बारिश का आनंद लेते हुए उस में नृत्य करें।
• अपने आप को जानने का एक बेहतरीन तरीका यह है कि दूसरों की जिन बातों से आप परेशान होते हैं , उन बातों पर आप गहराई से विचार करें।
• आप अपने बुरे दिनों में जो भी करते हैं वह आपके अच्छे दिनों में किए गए कार्यों से ज्यादा महत्व रखता है।
• आपका मूल्यांकन इस आधार पर किया जाएगा कि आप उनके साथ कितना अच्छा व्यवहार करते हैं जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते।
• हम एक दिन में जो कुछ भी कर सकते हैं उसे अधिक आंकने की प्रवृत्ति रखते हैं, और एक दशक में हम जो हासिल कर सकते हैं उसे कम आंकते हैं। अगर आप किसी कार्य को दस साल दें तो चमत्कारी नतीजे हासिल किए जा सकते हैं। एक लंबा समय छोटे लाभों को जोड़ देगा और बड़ी गलती को भी दूर कर देगा।
• अक्खड़ अजनबियों के प्रति अत्यंत विनम्र होना बहुत ही रोचक है।
• दूसरों की नकल करना एक नई शुरूआत करने का अच्छा तरीका है। और खुद की नकल करना एक निराशाजनक अंत का तरीका है।
• यदि एक विषय पर आपकी राय का अनुमान किसी दूसरे के विचारों का आप पर प्रभाव होने की वजह से पहले से ही लगाया जा सकता है, तो आप किसी विचारधारा की चपेट में हो सकते हैं। जब आप मौलिक रूप से सोचते हैं तो आपके निष्कर्ष का पहले से अंदाज़ा लगाना संभव नहीं होगा।
• बुढ़ापा रोकने का मुख्य उपाय है: आश्चर्यचकित रहना।
मनन के लिए मूल प्रश्न:
आपके लिए कौन-सी सीख विशिष्ट थी और क्यों?
आप इस धारणा से कैसे संबंध रखते हैं कि 'एक जागरूक व्यक्ति के रूप में आपका विकास उन असुविधाजनक वार्तालापों की संख्या पर निर्भर करता है जिन्हें आप करने के लिए इच्छुक हैं'।
क्या आप कोई व्यक्तिगत कहानी साझा कर सकते हैं जब आप आश्चर्यचकित रह गए हों?
तूफान के गुजरने की प्रतीक्षा करने के बजाय आपको बारिश में नृत्य का आनंद लेने में क्या मदद करता है?