अंधेरे समय के नागरिक
किम स्टैफ़ोर्ड द्वारा
भय के समय में एजेंडा: गभराओ मत। जब चीजें गलत होने लग जाएं, तो सही करो। साधक की अर्धजाग्रत रोशनी में आगे बढ़ो। क्योंकि अच्छी तरह से प्रकाशित समस्या का ही समाधान हो सकता है।
कठिन के प्रति ट्रॉपिज्म (किसी जीवित चीज़ द्वारा किसी बाहरी उत्तेजना के जवाब में अपने पूरे शरीर या हिस्से को एक विशेष दिशा में मोड़ने की क्रिया) सीखो। हम समझाने के लिए नहीं, बल्कि गाने के लिए आए हैं। युवा आदर्शवाद एक नैतिक जीवन में परिपक्व होता है। विश्वास को बढ़ने देने के लिए पछतावे को दूर करें। जब आप चट्टान के नीचे पहुँच जाते हैं, तो और नीचे खुदाई करें। दुख गायन का बीज है, शर्म गीत का बीज है। जो आप नहीं कह रहे हैं उसे देखते रहें। अपनी चुप्पी को मिटाएँ।
गायक एक टहनी की रखवाली करता है, उसका एकमात्र हथियार गीत है।
प्रतिबिंब के लिए बीज प्रश्न:
- आप इस कथन से कैसे संबंधित हैं कि हम समझाने के लिए नहीं, बल्कि गाने के लिए आए हैं?
- क्या आप एक व्यक्तिगत कहानी साझा कर सकते हैं, जब दुःख आपके गायन का बीज बन गया?
- आपको विश्वास को बढ़ने देने के लिए और पछतावे को दूर करने में क्या मदद करता है
From the book Wild Honey, Tough Salt.
SEED QUESTIONS FOR REFLECTION: How do you relate to the assertion that we have not arrived to explain, but to sing? Can you share a personal story of a time grief became the seed of your singing? What helps you prune back regret to let faith grow?