Don't Waste A Curse On The Universe

Author
Ella Wheeler Wilcox
44 words, 9K views, 13 comments

Image of the Week

ब्रह्मांड पर कोई अभिशाप बर्बाद मत करो
- एला व्हीलर विलकॉक्स के द्वारा



जीवन को जीते समय दोषों की तलाश न करें;
और यहां तक ​​कि जब आप को वो दिख जाते हैं,
उन्हें थोड़ा अनदेखा करना बुद्धिमानी और दयालुता है,
और उनके पीछे पुण्य की तलाश करें।
बादलों से घिरी रात में भी प्रकाश का अंश होता है
कहीं उसकी छाया में छिपा;
किसी सितारे की तलाश करना कहीं बेहतर है,
सूरज में धब्बे खोजने से।



जीवन का प्रवाह हमेशा चलता है
भगवान के महान सागर की गोद में।
नदी की धारा के विरुद्ध अपना बल मत लगाओ
और इसकी गति को बदलने के बारे में न सोचें।
ब्रह्मांड पर कोई अभिशाप बर्बाद मत करो--
याद रखें कि यह आपके पहले मोजूद था।
तूफ़ान को अपने तुच्छ रूप से मत खदेड़ो,
बल्कि झुको और इसे अपने ऊपर से जाने दो।



दुनिया कभी भी खुद को एडजस्ट नहीं करेगी
आपकी सनकी सोच के अनुरूप होने के लिए।
आपके पूरे जीवन में कुछ चीजें गलत होनी ही हैं ,
और जितनी जल्दी आप इसे जान लें उतना अच्छा है।
मूर्खता है अनंत से लड़ना,
और लड़ते हुए अंत में बिखर जाना;
बुद्धिमान व्यक्ति परमेश्वर की योजना को स्वीकार करता है,
जैसे जल बर्तन का रूप धारण कर लेता है।



विचार के लिए बीज प्रश्न: आप इस धारणा से क्या समझते हैं कि ब्रह्मांड पर कोई अभिशाप बर्बाद मत करो ? क्या आप कोईव्यक्तिगत अनुभव साझा कर सकते हैं जब आप एक तूफान के आगे झुके और उसे अपने ऊपर से जाने दिया? आपको इस तथ्य के साथ शांति बनाने में क्या मदद मिलती है कि हमारे पूरे जीवन में कुछ चीजें गलत होनी ही हैं?
 

Ella Wheeler Wilcox (1850-1919) was an American author and poet. Her works include Solitude, which contains the famous line "Laugh, and the world laughs with you; weep, and you weep alone."


Add Your Reflection

13 Past Reflections