Fire

Author
Judy Brown
44 words, 20K views, 6 comments

Image of the Weekआग
-- जूडी ब्राउन द्वारा


क्या है जो आग को जलते रहने देती है?
लट्ठों के बीच की जगह,
हवा आने की एक जगह।
किसी अच्छी चीज की अधिकता,
बहुत सारे लट्ठ,
उनमें बहुत करीबी
आग बुझा सकता है;
लगभग उसी तरह
जैसे कि पानी की एक बाल्टी।

तो आग जलाने के लिए
ध्यान देने की आवश्यकता है
बीच में रिक्त स्थान के होने के लिए,
उतना ही, जितना की लकड़ी के लिए।

जब हम सक्षम होते हैं निर्माण करने में
एक खुली जगह का,
उसी तरह से
जैसे हमने सीखा है
लट्ठों पर ढेर लगाना,
तब हम यह देख पाते हैं कि कैसे,
यह ईंधन, और ईंधन की अनुपस्थिति
एक साथ, आग को संभव बनाते हैं।

हमें केवल एक लट्ठ रखना है
समय-समय पर हल्के से।

एक आग
जलती है
सिर्फ इसलिए, क्योंकि, जगह है,
खुलेपन के साथ
जिसमें वह लौ
जो जानती है कि वह कैसे जलना चाहती है
अपना रास्ता ढूंढ सके।

विचार के लिए मूल प्रश्न: आप इस धारणा से कैसे संबंधित हैं कि एक अच्छी चीज का बहुत अधिक प्रतिउत्पादक होता है? क्या आप कोई व्यक्तिगत कहानी साझा कर सकते हैं जब आपने संतुलन खोजने के लिए जगह बनाने के महत्व को महसूस किया हो? उपस्थिति की भांति अनुपस्थिति के महत्व की सराहना करने में आपकी क्या मदद करता है?
 

Judy Brown is an educator, speaker, facilitator, poet and writer. Sourced from here.


Add Your Reflection

6 Past Reflections