My Word Of The Year


Image of the Weekवर्ष का मेरा शब्द
- नैंसी गिब्स (२ जनवरी, २०१९)

वर्ष का मेरा शब्द है, लिसन (सुनना)।

यह उन शब्दों में से एक है जिसका अर्थ उसके संगीत में है। लिसन एक शांत शब्द है, वो आधा निगला हुआ “ल” और वो शर्मीला “आइ” और वो हौले से फुफकारता हुआ “एस”। यह उन सब शोरपूर्ण शब्दों की अवज्ञा करता है जो इसमें अवशोषित हैं, वो शब्द जिन्होंने इस वर्ष को परिभाषित किया है, चिल्लाहटें और गर्जन, हींकना और रेंकना। सुनना कठिन होता है जब हमारे आस-पास की ध्वनियाँ तुच्छ और बदसूरत होती हैं।

और सुनने (listening) के लिए विभाजनकारी समय में विशेष साहस की ज़रूरत होती है।

"साहस केवल आप जिस चीज़ पर विश्वास रखते हैं, उसके लिए अडिग खड़े रहना ही नहीं है," डग एल्मनडॉर्फ हार्वर्ड में अपने छात्रों को कहते हैं। "कभी-कभी साहस बैठने और वो सुनने (listening) में भी है जिसपर आप शुरू में विश्वास नहीं कर सकते।"

कहने का तात्पर्य यह नहीं है कि यदि हम सब अधिक सुनते, तो हमारे जख्म भर जाते और और हमारे मतभेद खत्म हो जाते। न ही इसका अर्थ अपने मूल्यों को त्याग देना है; यह विनम्रता की एक युक्तिपूर्ण चेतावनी है। धर्मशास्त्री रेनोल्ड नीबर ने कहा कि "हमारे विरोधियों की गलती में सच्चाई, और हमारे अपने सत्य में त्रुटि को खोजना हमेशा बुद्धिमानी है।" विरोध पक्ष के दृष्टिकोण को बारीकी और बहादुरी से सुनना हमारी अंतर्दृष्टि को गहरा करता है और हमारे तर्कों को तेज़ करता है - विशेष रूप से हमारे सार्वजनिक जीवन में।

अब समय हुआ कि हम अपने जंगली स्वभाव को शांत करें। हमारी भयंकर सार्वजनिक लड़ाईयां, राजनैतिक झगड़े जो हमारी मित्रता और परिवार को संक्रमित करते हैं, जिन्होंने हमारी बात को नीचा, हमारे संस्थानों को विकृत बना दिया हैं, हमारी शांति को भंग कर दिया है। मैं क्वेकर स्कूलों में बड़ी हुई, जिसमें नियमित रूप से मौन बैठकें शामिल थीं। यह नौ साल के बच्चों के लिए स्वाभाविक रूप से नहीं आता था। लेकिन मैंने तब पाया, और अब वही याद दिलाया जाना चाहिए, कि अगर हम हर समय बात कर रहे हैं, और निश्चित रूप से अगर हम चिल्ला रहे हैं तो हम अपने अंदर की कोमल, शांत आवाज़ को नहीं सुन सकते।

इसके बजाय, आइए सुनें ।आश्चर्य को आमंत्रित करें। सूक्ष्मता में निवेश करें । और कभी-कभी मौन की ओर समर्पण कर दें।

प्रतिबिंब के लिए मूल प्रश्न: आप अपने विरोधियों की गलतियों में सच्चाई' और अपने सत्य में त्रुटि देखने से क्या समझते हैं?
क्या आप ऐसे समय की व्यक्तिगत कहानी सुना सकते हैं जब आप विरोधी तर्क को करीब से और बहादुरी से सुनने के कारण अपनी अंतरदृष्टि को गहरा कर सके हों? आपको अपने जीवन में विस्मय को आमंत्रित करने में किस चीज़ से मदद मिलती है?

नैन्सी गिब्स हार्वर्ड केनेडी स्कूल में एक विजिटिंग प्रोफेसर हैं; और टाइम की पूर्व मुख्य संपादक हैं।
 

Nancy Gibbs is a visiting professor at Harvard Kennedy School; and former Editor in Chief at TIME. Excerpt above from here.


Add Your Reflection

6 Past Reflections