Harder I Work, The More I Love


Image of the Weekहार्डर आई वर्क, द मोर आई लव
- लिन ट्विस्ट के द्वारा

हम मानसिक या शारीरिक रूप से तब टूट जाते हैं जब हम अपने स्रोत से कट जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बहुत लंबा या बहुत कठिन काम करने से, या सब्जियों और पानी के बजाय पिज्जा और कोक खाने से उतना संबंधित है जितना हम सोचते हैं। वे सभी चीजें इसका हिस्सा हैं - मैं यह सलाह नहीं दे रहा कि हमें बहुत तन-तोड़ने वाला श्रम करना चाहिए। लेकिन हम सच में तब टूट जाते हैं जब हम अपने स्रोत से कट जाते हैं।

हम सभी ने महसूस किया हैं कि जब हम ऊँचे उड़ रहे थे: हम चौबीसों घंटे काम कर रहे थे और हम चौबीसों घंटे काम करना चाहते थे, और हम जो उत्पादन कर रहे थे वह इतना रोमांचक था कि हम रुक नहीं सकते थे। यह स्रोत से इस तरह से जुड़ा होने का एक उदाहरण है कि आपका शरीर आपका पूरा साथ देता है।

पर उसके साथ ही मुझे लगता है कि सेवा करने की अपनी क्षमता का ध्यान रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अपनी खुद की सेवा करने की क्षमता का पोषण करने के लिए स्वयं जिम्मेदार महसूस करता हूं, और यह भी स्रोत से आता है। जो ध्यान करने से आता है। और जो प्रकृति के सान्निध्य में होने से आता है। यह मेरे पति और मेरे बच्चों और मेरे परिवार के लिए मेरे प्यार के संपर्क में होने से आता है। भगवान के लिए मेरा प्यार। आत्मा की दुनिया के लिए मेरा प्यार। शमन्स के लिए मेरा प्यार। जब मैं इन सबके संपर्क में होता हूं, तो मैं कुछ भी कर सकता हूं। और यह खुशी का बहुत बड़ा स्रोत है।

हमने एक बार आयरलैंड में नोबेल पुरस्कार विजेताओं के साथ एक सम्मेलन किया था। हमने पूरे विश्व में युद्ध क्षेत्रों से महिलाओं को आने के लिए प्रायोजित किया। यह सम्मेलन बहुत ही संघर्षपूर्ण था।

दूसरे दिन, मैं ईरान से आये कुछ सहयोगियों के साथ लंच कर रही था, चार वकील जिन्होंने शिरीन एबादी- जो कि ईरान की एक राजनैतिक कार्यकर्ता हैं- के साथ काम किया था। तभी एक वैन में छह महिलाओं का एक समूह पहुंचा। मेरे सहयोगियों ने वैन को करीब आते देखा और वे खुशी से उसकी ओर लपके । वे सभी वकील थे जिन्होंने गिरफ्तारी से पहले वर्षों तक साथ काम किया था। जैसे ही महिलाएं वैन से बाहर निकलीं, वह महिलाएं जो वर्षों से जेल में थीं और जिन पर अत्याचार हुए थे, वे सभी एक-दूसरे से बहुत उत्साहित होकर गले मिले और घास पर लोटने लगे। वे रोते और नाचते जाते थे। इसके बारे में सोच कर ही मुझे रोना आ रहा है।

फिर उस रात हमने एक पार्टी की जो मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी थी- सबसे खुशमिजाज, कर्कश, जंगली पार्टी, सभी महिलाएं की एक-दूसरे के साथ नाचने वाली अद्भुत पार्टी। कांगो की महिलाएं, इथियोपिया की महिलाएं, होंडुरास की महिलाएं, जो सभी नरक से गुज़री थीं - जिस तरह की चीज़ों से वे गुज़री हैं, आप उसके बारे में बात भी नहीं कर सकते।

उस विशाल अनुभव से मेरा दावा है- और मेरे पास ऐसे कई अनुभव हैं- कि दर्द और आनंद एक ही है। यह सब जुड़ा हुआ है। और अक्सर जब लोगों ने खुद को गहरे दर्द में जाने की अनुमति दी है, उनके पास खुशी के लिए भी उतनी अधिक क्षमता है।

मैंने यह विशेष रूप से अफ्रीकी महिलाओं के साथ - उनके अविश्वसनीय बोझ के साथ- देखा है । लेकिन जब वे कोई जश्न मनाती हैं - जिसे मनाने का हर दिन एक तरीका ढूंढती हैं, गायन के माध्यम से, नृत्य के माध्यम से, एक-दूसरे को खिलाने के माध्यम से - उसका आनंद अत्यंत लुभावना है। मैं नरसंहार के बाद रवांडा में थी और उन लोगों में मुझे खुशी मिली। मैं अकाल के बाद इथियोपिया में रही हूं। मानव आनन्द की क्षमता शायद असीमित है।

मैं इसे अपने में पाती हूं। मुझे लगता है कि खुशी के लिए मेरी क्षमता पीड़ित दुनिया का सामना करने और इसके साथ जुड़ने की मेरी क्षमता से बढ़ी है। आनंद और प्रसन्नचित्तता और उल्लास के लिए मेरी क्षमता अंधेरे का सामना करने की मेरी क्षमता से मजबूत होती है। और अंधेरे का सामना करने की मेरी क्षमता खुशी मनाने की मेरी क्षमता से मजबूत होती है। मैं जितना कठिन श्रम करती हूं, मेरा उतना ही प्रेम बढ़ता है।

मनन के लिए मूल प्रश्न: आप इस धारणा से कैसे सम्बद्ध हैं कि जितना गहरा लोगों ने खुद को दर्द में जाने की अनुमति दी है, उनके पास आनंद के लिए जितनी अधिक क्षमता है? क्या आप उस समय की एक व्यक्तिगत कहानी साझा कर सकते हैं जब पीड़ित दुनिया का सामना करने की आपकी क्षमता ने आनंद के लिए आपकी क्षमता का विस्तार किया, या इसके विपरीत? आपकी सेवा करने की क्षमता का ध्यान रखने में क्या मदद करता है?
 

Lynne Twist is the founder of Pachamama Alliance. The excerpt above was taken from an interview with Lynne.


Add Your Reflection

6 Past Reflections