जब कोई आपको गहराई से सुनता है
-जॉन फॉक्स
जब कोई आपको गहराई से सुनता है, यह वैसा ही होता है जैसा बचपन से, साथ रखे हुए एक खरोंच युक्त कप को ताज़े, ठन्डे पानी से भरता हुआ देखना |
जब यह ऊपर तक पूरी तरह से भर जाता है, और संतुलित रहता है, तब आप समझे जाते हैं |
जब यह ऊपर तक भरने के बाद बहने लगता है और आपकी त्वचा को स्पर्श करता है, तब आपको प्यार किये जाने की अनुभूति होती है |
जब कोई आपको गहराई से सुनता है, जिस कमरे में आप रहते हैं उस कमरे में एक नव जीवन निर्मित होता है और आपके मानस दर्शन में वह स्थान जगमगाने लगता है जहाँ आपने अपनी पहली कविता लिखी थी |
यह ऐसा लगता है जैसे कि आपने सोना खोज निकाला हो !
जब कोई आपको गहराई से सुनता है, आप नंगे पैर पृथ्वी पर होते हैं, लेकिन एक प्रिय भूमि जो अब तक दूर प्रतीत होती थी, अब आपके भीतर आपके घर पर है |
प्रतिबिंब के लिए बीज प्रश्न: आपके अनुसार किसी को गहराई से सुनने का क्या मतलब है? क्या आप उस समय का अनुभव साझा कर सकते हैं जब आपको महसूस हुआ हो की किसी ने आपको गहराई से सुना हो? आपको गहराई से सुनने में क्या मदद करता है?
by John Fox