Not Loneliness, But Aloneness

Author
Craig Childs
26 words, 15K views, 10 comments

Image of the Week

अकेलापन नहीं, बल्कि अकेले रहना
- क्रेग चाइल्ड्स (१० जुलाई, २०१९)

अकेला होना जीवन की एक अवस्था है। अकेलापन नहीं, बल्कि अकेला होना। यह एक ऐसी चीज़ है जिसकी इच्छा की जाती है ना कि जिससे बचने का उपाय । आप इसे बस एक पल में पा सकते हैं, एक सांस में: सेंट्रल पार्क में, या सड़क पर सुबह-सुबह, एक चौबारे पर बैठे हुए, या बस या ट्रेन की खिड़की पर झुके हुए, यात्रियों की भीड़ में अकेले। कभी-कभी एक ग्रोसरी की दुकान में, मैं एक आइल में पहुँच जाता हूं और अपने आप को पूरे आइल में अकेला पाता हूँ, और मैं अगली शॉपिंग कार्ट के आने से पहले उस खालीपन का आनंद लेने के लिये रुक जाता हूं।

नदी पर, कोई सैल सिग्नल नहीं है। सैटेलाइट फोन से कहीं बाहर फ़ोन लगाना मुश्किल होता है; घाटी की दीवारें आकाश की सीमा को सीमित करती हैं। आपके द्वारा ली जाने वाली सांसें आपकी अपनी हैं, ना की कमरे, हवाई जहाज़, या कार में उपस्थित और सब लोगों की। यह अनुभव पहले से कहीं ज्यादा दुर्लभ होता जा रहा है। पिनबॉल मशीनों की तरह फ़ोनों की गूंज और आवाज़ के साथ, निरंतर पूछताछ जिसमें निरंतर जवाब देने की आवश्यकता होती है, वहाँ एकांत एक पुराने ज़माने की चीज़ हो गया है ।

अकेले में, हर सांस और गतिविधि वार्तालाप बन जाती है। पानी का हर घुमाव, चट्टानों के हौले कदम, कुछ कहना चाहते हैं। जब मैं अकेला होता हूं, तो मैं अधिक कराहता हूँ: संतुष्टि के लिए एक स्वर, निराशा या हताशा के लिए दूसरा। आश्चर्य के लिए एक कराहना है, विस्मय के लिए एक, और एक छोटी-छोटी खुशियों के लिए, जैसे कि मेरे पैडल ब्लेड पर एक व्याध पतंगे का आकर बैठना या झींगुर के सुंदर खोल पास से उड़ता हुआ जाना ।

हमें दूसरों की ज़रूरत है, बस हर समय नहीं। एकांत का टिंचर एक हजार बातचीत के बराबर है।

किसी नदी या हवा से ज़ोर से बोलने से पता चलता है कि हम किसी तरह एक दूसरे से बंधे हुए हैं, जैसे कि हम एक दूसरे को समझते हैं। अकेले रहना अपने और अपने जैसे लोगों के साथ सामाजिकता रखने से कहीं ज्यादा है। यह दिन के फेरबदल से हटकर देखने का और एक बड़ी दुनिया से बात करने का तरीका है।

विचार के लिए मूल प्रश्न: आपके लिए अकेले रहने का क्या अर्थ है? क्या आप कोई व्यक्तिगत कहानी बाँट सकते हैं जब आपने एकांत के टिंचर का अनुभव किया हो? अकेले रहने के लिए समय निकालने में आपको क्या मदद करता है?

https://emergencemagazine.org/story/on-being-alone/ से उल्लखित।
 

Excerpted from here.


Add Your Reflection

10 Past Reflections