Somehow I'm Always Held


Image of the Weekकिसी भी तरह मैं हमेशा थामा जाता हूं
:- जेफ़ फोस्टर के द्वारा (१३ जून, २०१८)

इस ग्रह पर अपने छोटे से समय में, मैंने महान दुःख को जाना है, निराशा के महासागर की गहराई में धंसा हुआ, अपने अकेलेपन में इस तरह से फंसा हुआ था कि ऐसा लग रहा रहा था कि मैं इस से बाहर कभी नही आ सकूँगा।
मैंने ध्यान की उत्साही खुशी, प्यार की तीव्र अंतरंगता, दिल टूटने की निर्दय पीड़ा, अप्रत्याशित सफलता का उत्साह और अचानक मिलने वाली विफलता के धक्के का स्वाद चखा है।

ऐसे समय आये जब मैंने सोचा था कि मैं ऐसा कभी नहीं कर पाऊंगा, जब मेरे सपने बुरी तरह टूट के बिखर गए थे मैं कल्पना नहीं कर सकता था कि जीवन कभी ऐसे चल सकता है। फिर भी यह चलता रहा, और कभी कभी मुझे विनाश के भीतर विनम्रता मिली, और सोचे हुए भविष्य की राखों से अक्सर नई और वर्तमान खुशी पैदा हुई, और कोई भी अनुभव बेकार नहीं गया।

मैंने पूरी तरह से जीवन पर भरोसा करना सीख लिया है, यहां तक कि उन समय पर भी भरोसा करना जब मैं भरोसा करना भी भूल जाता हूं, भरोसा कि जीवन हमेशा योजना के अनुसार नहीं चलता, क्योंकि कोई योजना नहीं है, केवल जीवन है, और यहाँ तक कि महान अनिश्चितता के समय भी सर्वोच्च विवेक रखते हैं, और आपको अधिक निडरता और महान दयालुता के साथ खड़े होने के लिए कभी कभी गिरना भी पड़ता है।

और किसी तरह मैं हमेशा थामा जाता हूं, इस तरह से जिसे मैं बयां नहीं कर सकता और न ही चाहता हूं। मुझे फिर से बहुत लंबे समय से पहले ही कुचल दिया जा सकता है, मैं दुर्गम चुनौतियों और बड़े शोक फिर से अनुभव कर सकता हूं, लेकिन किसी तरह से मैं हमेशा थामा जाता हूं। जैसे तैसे मैं हमेशा थामा जाता हूं।

विचार के लिए मूल प्रश्न: आप इस धारणा से क्या समझते हैं कि किसी तरह आप हमेशा थाम लिए जाते हैं ? क्या आप कोई व्यक्तिगत कहानी साझा कर सकते हैं जब आपने मुश्किल परिस्थिति में अपने आप को थामा हुआ महसूस किया हो? विकट परिस्थिति में भी आप हमेशा थामे हुए रहते हैं यह याद रखने में आपकी क्या मदद करता है?

जेफ फोस्टर इंग्लैंड के लेखक और आध्यात्मिक शिक्षक हैं।
 

Jeff Foster is an author and spiritual teacher from England.


Add Your Reflection

23 Past Reflections