Listening As An Act Of Transformation


Image of the Weekपरिवर्तन के एक काम के रूप में सुनना
- डग लिपमान द्वारा (२ अप्रैल, २०१८)

दो ग्रामीण व्यक्ति एक रब्बी के पास अपना विवाद ले कर आए। जब रब्बी ने उन्हें बैठकर बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया, तो उन्होंने एक दूसरे को गुस्से की निगाह से देखा जैसे कि कह रहे हों, “अगर तुम इस जगह बैठोगे तो मैं यहां नहीं बैठूंगा। अंत में, वे रब्बी की मेज़ के आस-पास, एक दूसरे की ओर गुस्से की निगाह से देखते हुए, हाथ बाँध कर बैठ गए।

तब रब्बी ने कहा, "श्लोमो, तुम्हारे पास कुछ और कहने को है?” हाँ, श्लोमो ने कहा, उसके पास कुछ और कहने को था। रब्बी श्लोमो के जवाबों को सुनते रहे और उससे उनके बारे में तब तक प्रश्न पूछते रहे जब तक आखिरकार श्लोमो ने कुछ शांति से यह नहीं कहा, "नहीं । मेरे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है।"

इसके बाद, रब्बी ने दूसरे ग्रामीण व्यक्ति, मोशे, की ओर मुड़कर पूछा, "क्या हुआ?" रब्बी ने उसकी बात सुनी और तब तक उसकी बात सुनी और उससे प्रश्न पूछे जब तक उसने भी यह नहीं कहा, "मेरे पास और कुछ कहने के लिए नहीं है।"

रब्बी मेज़ से उठकर कमरे से बाहर निकलते हुए बोले, "मैं इस पर विचार करुंगा और एक निर्णय के साथ वापस लौटूंगा।"

एक मिनट से भी कम समय में, रब्बी वापिस लौट आये, मेज पर वापिस बैठ गये, और बोले, "मैं अपने फैसले पर पहुंच गया हूं।" रब्बी ने उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया। श्लोमो और मोशे ने एक दूसरे को देखा और दोनों ने कहा, "ठीक है। इससे हल निकलता है।” उन्होंने हाथ मिलाए और वहां से चले गए।

एक और आदमी उस कमरे में मौजूद था और उसने यह यह सब देखा । उसने रब्बी से कहा, "आपने एक मिनट में समाधान ढूंढ लिया। आपने उन्हें इतनी देर तक बात क्यों करने दी, जब आपको ठीक जवाब तुरंत पता था?"

रब्बी ने कहा, "अगर मैंने दोनों की पूरी कहानी नहीं सुनी होती, तो दोनों मेरे फैसले से नाराज़ होते। यह मेरा निर्णय नहीं था जिसने इस समस्या का समाधान किया। जिस चीज़ ने समाधान निकला वो उनकी पूरी कहानियों को सुनना था।

विचार के लिए कुछ मूल प्रश्न: आप इस बात से क्या समझते हैं कि यहाँ निर्णय नहीं बल्कि सुनना वो कारण था जिसने परिवर्तन किया? क्या आप कोई व्यक्तिगत अनुभव बाँट सकते हैं जहां गम्भीरतापूर्वक सुनने से आपके जीवन में परिवर्तन आया हो? आपको ध्यानपूर्वक सुनने की सहनशीलता और ज़िम्मेदारी पैदा करने में किस चीज़ से मदद मिलती है?

ऊपर दिया लेख एक प्राचीन हसिडिक कहानी का एक और रूप है, जिसे इस लेख में डग लिपमैन ने दोहराया है।
 

Above is a retelling of an ancient Hasidic tale, retold by Doug Lipman in this article.


Add Your Reflection

11 Past Reflections