What Breaks Your Heart?


Image of the Weekवह क्या है जो आपका दिल तोड़ता है?

- मारिया श्रीवर


वह क्या है जो आपका दिल तोड़ता है? आपकी आत्मा क्या चाहती है? और, ये चाह आपके अभी के जीवन से कैसे सम्बंधित है?

मुझे ये प्रश्न प्रिय है क्यूंकि इसने मुझे अपने जुनून और जीवन के उद्देश्य के बारे में एक नए सिरे से सोचने पर मजबूर किया। मै आज आप सभी से ये साझा करना चाहती थी क्यूंकि मेरा मानना है के ये प्रश्न हम सभी का प्रश्न है। और मेरा, ये भी मानना है के इसका उत्तर हम सभी में कहीं गहराई में छुपा हुआ है।

मेरा गहराई से मानना है के हम सभी यहाँ मानवता को आगे बढ़ाने के लिए हैं। मै गहराई से मानती हूँ के हम सभी एक दूसरे की सेवा करना चाहते हैं और एक सार्थक जीवन जीना चाहते हैं।

"वह क्या है जो आपका दिल तोड़ता है?" मेरे सुने हुए प्रश्नो में सब से उत्तम प्रश्न है जो हमें हमारी आत्मा की चाह और हमारे जीवन के उद्देश्य के करीब ले जाता है। पर, मेरा सोचना है के इस प्रश्न का उत्तर देने से पहले, आपको ये स्वीकार करना पड़ेगा के आपका दिल टुटा है, या तोडा गया है।

मेरा मानना है के हमें लगता है के दिल सिर्फ अपना प्रेम खोने पर टूटता है। बिलकुल, ऐसा हो सकता है, पर दिल तब भी टूटता है जब जो आपके लिए मूल्यवान है, समाज, आपका समुदाय और दूसरे उसे मूल्यवान न समझें।

उदहारण के लिए, मेरी माँ का दिल, समाज का बौद्धिक रूप से विकलांग लोगों के प्रति जो रवैया था उसने तोडा, और इसलिए उन्होंने विशेष ओलंपिक की रचना की। एक चीज़ जिसने मेरे पिता का दिल तोडा वह थी आर्थिक और आध्यात्मिक दरिद्रता - और इसलिए उन्होंने दरिद्रता के विरुद्ध युद्ध की शुरुआत की। मेरी बेटी का दिल तब टूटता है जब प्राणियों से दुर्व्यवहार करके उन्हें सड़क के किनारे छोड़ दिया जाता है, और इसलिए उसने इस विषय पर " मेवरिक और मै " नामक पुस्तक लिखी। मेरी बेटी का दिल लोगों की, मानसिक रोगों से पीड़ित लोगों के प्रति असंवेदनशीलता देख कर टूटता है, और इसलिए वो इन रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ने के लिए लेख लिखती है। और ऐसे चलता रहता है...

आज मेरा दिल बहोत सारी बातों से टूटता है। इस बात से टूटता है के आज भी हमारे पास अल्झाइमर रोग का उपचार नहीं है। इस अन्याय से टूटता है के इतने सारे लोग इतनी कड़ी मेहनत करके भी दरिद्रता का जीवन जीते हैं। हमारी अपराधिक न्याय प्रणाली की स्तिथि देख कर टूटता है। उन महिलाओं को सुनते हुए टूटता है जो उनसे लम्बे समय से होते आ रहे दुर्व्यवहार के विरोध में बोल रहीं हैं।

पर, मेरा दिल सबसे ज़्यादा इस बात से टूटता है के इस समय हम सब कितने विभाजित हैं। हम एक दूसरे के प्रति कितने मतलबी हैं। हम एक दूसरे की कितनी बुराई करते हैं। हम एक दूसरे के प्रति कितने अनुमान लगते हैं, एक दूसरे पर कितने क्रोधित हैं। और हम सभी कितना अकेलापन महसूस करते हैं।

पर, मुझे इस बात पर विश्वास है के हम सभी एक ही चीज़ चाहते हैं। हम सभी स्वीकृति चाहते हैं, देखा, सुना और समझा जाना चाहते हैं, उस जगह में निमंत्रित होना चाहते हैं जो हम सभी को एक करती है।

ये जगह, मेरा मानना है के एक बहुत बड़ा मैदान है, सपने देखने वालों और अन्वेषकों से भरा हुआ। अध्यापकों और डॉक्टरों से, माताओं और पिताओं से, जवान और बूढ़ों से भरा हुआ।

जो मेरा दिल तोड़ता है वही मेरे दिल को भरता भी है और ऊर्जा भी प्रदान करता है। ये मेरा गहरा विश्वास है के हम जितने अलग हैं उससे कही ज़्यादा एक हैं, के हम अलग रहने के बजाय साथ रहना चाहते हैं, हमें दर्द होता है और हम टूटते हैं, हम अपने टूटे हुए टुकड़ों को फिर से जोड़ना चाहते हैं और ये हम साथ में करना चाहते हैं।

मै ये नहीं कह रही के हम में से कुछ लोग जो क्रोध अनुभव कर रहे हैं वह उचित नहीं है। पर आओ इस क्रोध को कर्म में रूपांतरित करें और अपने उद्देश्य को ऊर्जा प्रदान करें। मै, हम सभी टूटे हुए दिलवालों को साथ आकर, स्वस्थ हो कर, साथ काम करते देखना चाहती हूँ, हम सभी को विभाजित करती हुई दरारों को भरते हे देखना चाहती हूँ।

ये मेरा दिल तोड़ता है, पर वह क्या है जो आपका दिल तोड़ता है? मै जरूर जानना चाहूंगी।

मनन के लिए बीज प्रश्न :

वह क्या है जो आपका दिल तोड़ता है ?
क्या आप के निजी अनुभव बाँट सकते हैं जब, जिसने आपका दिल तोडा उसीने आपका दिल भरा और उसे ऊर्जा प्रदान की ?
ये स्वीकार करने में के आपका दिल टुटा है, या तोडा गया है आपको क्या मदद करता है ?



यह लेख निचे दी हुई कड़ी से उद्धृत है :
http://mariashriver.com/what-breaks-your-heart/
 

by Maria Shriver, excerpted from here.


Add Your Reflection

22 Past Reflections