Freely vs Free

Author
Thuy Nguyen
17 words, 24K views, 15 comments

Image of the Weekसहजता में देना बनाम मुफ्त में देना द्वारा थुय न्गुयेन
आज, एक मरीज ने, मेरी एकुपंक्चर ( acupuncture) की दान पर निर्धारित चिकत्सा लेने के बाद, मुझसे पूछा कि मैं इतनी अच्छी चिकित्सा मुफ्त में क्यों बाँट रही हूँ ? क्या आप आपनी प्रतिभा की कीमत या अहमियत नहीं समझती हैं ? उन्होंने मुझसे पुछा | क्या आप नहीं चाहती कि और व्यक्ति भी आपकी प्रतिभा की कीमत को समझें ? क्या आप नहीं चाहती कि लोग आपकी प्रतिभा का आदर उसकी कीमत आपको देकर दिखाएँ ? तब उन्होंने मेरा हैरानी भरा भाव देख कर मुझसे फिर कहा “ ओह , आप इस टूटी दुनिया को सही बनाने की कोशिश कर रहे हो | आप लोगों की जरूरत पूरी करके उनकी मदद कर रही हो , क्योंकि उनके पास कुछ कमी है | ये आप बहुत ही अच्छा काम कर रही हो | उन्होंने मेरे उत्तर का थोड़ी देर इंतज़ार किया पर मैं निशब्द खड़ी रही| उन्होंने इतना कुछ कहा कि मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मैं कहाँ से उत्तर देना शुरू करूँ, इसलिए मैंने सिर्फ अपनी गर्दन इतनी घुमाई कि लगे कि मैं सहमती में हूँ | वो मुस्कुराई और 5 डॉलर मेरे कैश बक्से में रख कर निकल गयी |

उस दिन से मैं उसकी कही हुई बातें सोच रही हूँ ? मैं जो करती हूँ वो ही करती हूँ, और कोई भी ऐसी पैसे की रकम नहीं है जो मुझे कोई दे और उससे मुझे यह एहसास हो कि वह मेरे द्वारा दी गयी सेवा चिकत्सा का पर्याप्त मूल्यांकन है | ना ही 5 डॉलर और ना ही 5000 डॉलर | क्योंकि मैं जो सेवा देती हूँ उसकी कीमत नहीं आंकी iजा सकती | क्योंकि जो भी सेवा मैं देती हूँ वो सिर्फ़ मेरा स्वयं है , और वह ही मेरी चीनी (Chinese) औषध चिकित्सा पद्धति में नज़र आता है और मैं उसका कारोबार भी उसी तरह से चलाती हूँ | ये वह ही है जो 16 वर्ष के मेरे औषधि एवं स्वास्थय के बारे में मेरे विचार से उभर कर आया है , कि मैं जिस दुनिया में जीती हूँ , उसको मैं कैसे प्रभावित करना चाहती हूँ, और किस तरह मैं उस दुनिया से प्रभावित होना चाहती हूँ |

यह मेरे स्वास्थ्य सम्बन्धी समझ का ही प्रतिबिम्ब है और यह प्रतिबिम्ब हमारे एक दुसरे के साथ के आपसी समबन्धों का | मेरी चिकित्सा पद्धति दर्शाती है बहुतायत , भरोसे एवं संबंधों में मेरे विश्वास को , जो हमारी इस दुनिया में मुमकिन हैं , और साथ ही चीनी चिकित्सा पद्धति की ठीक करने वाली क्षमता में मेरे विश्वास को | मैं मानती हूँ इस पद्धति की सरलता को , इसकी कोमलता को , इसकी विनम्रता को, इसकी आसान उपलब्धता को , इसकी असीम गहरायी को , इसकी शीतलता से ठीक करने की क्षमता को| मुझे हार्दिक प्रफुल्लता होती है ( आज के दिन और युग में भी) एक ऐसा सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में, जहाँ पांच अंजान व्यक्ति , साथ लगे बिस्तरों में लेट सकते हैं , नींद ले सकते हैं, आराम कर सकते हैं और ठीक हो सकते हैं | और दिन प्रति दिन लोग यह ही करने आते हैं |

यह ही विश्वास है | यह ही ठीक होने की प्रक्रिया है | इस प्रकार की सोच से मूल्य और कीमत बहुत ही दुसरे प्रकार के दृष्टिकोण ले लेते हैं | और मेरे द्वारा दी गयी सेवाएं की असीम कीमत की मेरी समझ का ही नतीजा है कि मैं इसे सहजता में दे पाती हूँ | मुफ्त में नहीं पर यह सहजता से है | मैं यह सेवाएं एक टूटी एवं बिखरी हुई दुनिया को जोड़ने के लिए नहीं दे रही हूँ ना ही इस से मैं जरूरत मंदों की मदद कर रही हूँ | यह दुनिया टूटी या बिखरी हुई नहीं हैं और जो लोगों की जरूरत है या नहीं है वो मेरी समझ के भी बहुत ऊपर है | मैं यह सिर्फ इसलिए कर रही हूँ , क्योंकि यह मेरे स्वयं का एक बहुत ही प्राकृतिक उदहारण है | यह उदाहरण है कि मैं आतंरिक तौर पर क्या हूँ और आतंरिक तौर पर क्या बन गयी हूँ|

मनन के लिए बीज प्रश्न : आप मुफ्त में देना एवं सहजता में देना के अंतर को किस प्रकार से देखते हैं| क्या आप अपनी एक निजी कहानी साझा कर सकते हैं जब बहुतायत के स्थान से, आप सहजता से दे पाने में सक्षम थे? ऐसी कौन सी पद्धति है जो आपको बहुतायत में जमें रहने में सहयोग करती है , हमारी प्रचलित मूल्यांकन पद्धति को विचारे बिना ?
 

Thuy Nguyen is a licensed acupuncturist and mother of three wonderful children. Berkeley Community Acupuncture represents a culmination of her love of Chinese medicine, her commitment to family and community, and her desire to effect positive social change. She is a certified Medical Qigong Practitioner and this article is reprinted from her blog. ​


Add Your Reflection

15 Past Reflections